तिल्दा में 76% वोटिंग, 24 हजार 285 वोटरों ने डाले वोट
तिल्दा-नेवरा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- तिल्दा नगरीय निकाय के 22 वार्डों में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय मिलाकर कुल 92 प्रत्याशी मैदान में हैं। शनिवार को 27 बूथों पर करीब 76 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान 24 हजार 285 मतदाताओं ने वोट डाला। सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। 24 दिसंबर को जीत और हार के नतीजा सामने आ जाएंगे। नगर पालिका के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा अपनी टीम के साथ तैनात रहे।
तिल्दा नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की लीड को लेकर विधायक जनकराम वर्मा के साथ बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। कांग्रेस से हर जगह प्रदेश महामंत्री राम गिड़लानी कार्यकर्ताओं पूरी टीम के साथ सक्रिय रहे। अगर कांग्रेस लीड करती है तो जीत का सेहरा प्रदेश महामंत्री के सिर सजेगा। भाजपा में संगठन चुनावी मैदान में उतरा, जिसमे विष्णु शर्मा की टीम के साथ-साथ जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सक्रिय रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117