छत्तीसगढ़
शांति फाउंडेशन ने मसीही समाज के लोगो को क्रिसमस की दी बधाई, किया केक का वितरण
कोंडागाँव । शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के विभिन्न आयोजनों के द्वारा सभी समाज के लोगो को एक सुत्र मे बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोंडागाँव के मुख्य मार्ग पर मसीही समुदाय के लोगो के द्वारा आने वाले क्रिसमस त्यौहार के उपलक्ष्य में विशाल जुलूस निकाला गया था, जिसमे शामिल सभी लोगो को शांति फाउंडेशन के द्वारा क्रिसमस बड़ा दिन त्योहार की बधाई दी गई और इस खुसी के मौके मसीही समाज के सभी लोगो को केक और चोकलेट का वितरण किया और सभी को सर्वधर्म सदभाव का संदेश दिया ।
इस पूरे आयोजन में यतिन्र्द छोटू सलाम, मोहम्मद शकिल सिधिकी, गौरव ठाकुर, पवन सिंह ठाकुर, अतुल सिंह ठाकुर, शम्स शेख, हर्स लाहोटी, असलम खान, बहन देविका राव, मुकेश यादव, साहिद हासमी सहित सहित शांति फाउंडेशन के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।