छत्तीसगढ़

थाना सरकंडा। *अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

*थाना सरकंडा। *अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *बिक्री हेतु कब्जे में शराब रखने वाले 3 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।*

♦️ *आरोपियों के कब्जे से 65 पाव देशी प्लेश शराब किमती 5850 रू. किया गया जप्त।*

♦️ *02 पुरूष सहित एक महिला पर कार्यवाही की गई।*

*नाम आरोपी -*
01. मेवालाल वर्मा पिता सावत लाल वर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी विनित पेट्रोल पंप के सामने मोपका, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. संतोष उर्फ अशोक यादव पिता डोंगरू यादव उम्र 70 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. शशीबाई खटिक पति रूपनारायण खटिक उम्र 75 वर्ष निवासी चिंगराजपारा सब्जी मंडी रोड सुलभ के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
मुखबीर से सूचना मिला कि विनित पेट्रोल पंप के सामने मोपका में मेवालाल वर्मा नामक व्यक्ति अवैश रूप से अपने घर में शराब बिक्री कर रहा है, इसी प्रकार सब्जी मंडी चांटीडीह सरकण्डा में संतोष यादव एवं महिला शशी बाई खटिक अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं, उक्त सूचना तस्दीक हेतु अलग-अलग टीम तैयार कर मोपका में मेवालाल वर्मा के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3150 रू, एवं चांटीडीह सरकण्डा में शशी बाई खटिक के कब्जे 15 पाव देशी प्लेन शराब किमती 1350रू एवं आरोपी संतोष उर्फ अशोक यादव के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन शराब किमती 1350रू. बरामद कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Back to top button