School Time Change Latest News: अब इतने बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल, इस वजह से कलेक्टर ने समय में किया बदलाव
गुनाः School Time Change Latest News देश के दिल मध्यप्रदेश में इन दिनों शीतलहर और कोहरे की मार जारी है। मौसम में बदलाव के साथ ही तेजी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी होने से सर्द हवा एमपी में आ रही है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड बढ़ी हुई है।
School Time Change Latest News इस बीच अत्याधिक ठंड के देखते हुए गुना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गुना में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। स्कूल के समय परिवर्तन के संबंध में गुना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नर्सरी से 8वीं तक के सुबह 10 से 3 बजे तक ही संचालित होंगे। इससे पहले भिंड जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था। भिंड में अभी 12वीं तक के सभी स्कूल 10 बजे के बाद लग रहे हैं। यह आदेश 31 जनवरी तक के लिए रहेगा।
पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा मरुखेड़ा (नीमच) में 7.3 डिग्री, रतलाम/गुना में 7.4 डिग्री, नौगांव (छतरपुर)/टीकमगढ़ में 7.5 डिग्री और राजगढ़ में 7.6 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में घना कोहरा और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है। रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में मध्यम कोहरा और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है।
यहां मिलेगा हर सवालों का जवाब
गुना में स्कूल समय परिवर्तन का कारण क्या है?
गुना में स्कूल समय परिवर्तन का कारण अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट है। इस वजह से छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
गुना में स्कूल समय परिवर्तन कब तक लागू रहेगा?
गुना में स्कूलों का समय परिवर्तन 31 जनवरी तक लागू रहेगा, जैसा कि कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने आदेश दिया है।
गुना में स्कूलों का नया समय क्या होगा?
गुना में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों का समय अब सुबह 10 बजे से 3 बजे तक होगा।
क्या अन्य जिलों में भी स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया गया है?
हां, भिंड जिले में भी स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जहां 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे के बाद खुल रहे हैं।
गुना में स्कूल समय परिवर्तन से छात्रों को किस तरह का लाभ होगा?
इस परिवर्तन से छात्रों को सर्दी से बचाव मिलेगा और वे ठंड के अधिक प्रभाव में नहीं आएंगे, जिससे उनकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ेगा।