कोंडागाँव स्ट्रांग रूम में कुछ लोगो के प्रवेश को लेकर मचा हंगामा
कोण्डागांव । नगरीय निकाय निर्वाचन 2019-20 के तहत नगर पालिका परिषद् कोण्डागांव में 21 दिसम्बर को चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटी रखे स्ट्राॅग रुम के बाहर 22 दिसम्बर को अचानक हंगामा खडा हो गया।
यह हंगामा इस बात को लेकर हुआ जब मतपेटी रखने के लिए बनाए गए पुराने जिला कार्यालय भवन के स्ट्राॅग रुम में संचालित विपणन विभाग में तीन अधिकारी कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम के अंदर प्रवेष करते देखा गया ओर लगभग 2-3 घण्टे वे अंदर ही रहे। यही नहीं जब राजनीतिक दलों के कार्यकताओं द्वारा मतपेटी रखे स्ट्राॅग रुम भवन में घुसे होने पर आपत्ति की गई तो वे इधर-उधर छुपते नजर आए।
पूरा मामला तुल पकडात देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अनंत साहु पुलिस बल लेकर मोके पर पहुंचे। फिर एसडीएम/निर्वाचन अधिकारी पनव प्रेमी पहुंचे तो उनसे भाजपा और कम्युनिष्ट पार्टी के पदाधिकारियों एवं उनके पार्षद प्रत्याषियों ने मांग की कि उन्हें मतपेटी रखे स्ट्राॅग रुम में लगाए गए सील को देखना है। जिस पर विधिवत सभी दलों के प्रतिनिधियों को स्ट्राॅग रुम में लगाए गए सील को दिखाया गया, तब जाकर हंगामा खत्म हुआ। लेकिन फिर भी उक्त दोनों राजनीतिक दलों भाजपा के मनोज जैन व गोपाल दीक्षित आदि तथा सीपीआई के जिला सचिव तिलक पाण्डे ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए स्ट्राॅग रुम की व्यवस्था पर प्रष्न चिन्ह खडा कर ही दिया कि मतपेटी रखे जाने हेतु स्ट्राॅग रुम की अच्छी व्यवस्था नहीं की जा सकी है। ऐसे भवन में मतपेटी रखे जाने हेतु स्ट्राॅग रुम बनाया गया है, जिसमें अन्य विभागों के कार्यालय का संचालन किया जा रहा है, जहां छुट्टी के दिन रविवार को भी अधिकारियों की आवाजाही बनी हुई है। स्ट्राॅग रुम चयन पर शंका व्यक्त करते हुए मतपेटी में छेडखानी किए जाने की आषंका व्यक्त करने से नहीं चुके भाजपा और सीपीआई के नेतागण।