मुंगेली

मुकेश चंद्राकर के बीजापुर में हुए हत्या के विरोध में मुंगेली पत्रकारों ने निकाला पैदल केंडल मार्च..

मुकेश चंद्राकर के बीजापुर में हुए हत्या के विरोध में मुंगेली पत्रकारों ने निकाला पैदल केंडल मार्च..


मुंगेली/बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश वहां के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर मे बने सेफ्टीक टैंक से बरामद हुई.
जिसके बाद प्रदेश भर मे इस नृशन्स हत्या को लेकर पत्रकारों मे गहरा रोष है

इसी कड़ी में मुंगेली में आज सभी पत्रकार प्रेस क्लब से एक जुट होकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर पत्रकारो ने अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान को मांग पत्र सौपा.जिसमे पत्रकार साथी की हत्या से व्यथित अपनी सुरक्षा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से पत्रकार सुरक्षा क़ानून प्रदेश मे शीघ्र लागु करने मांग की है.

जिसके बाद मुकेश चंद्राकर के हत्या को लेकर पत्रकारों ने रेस्टहाउस से पैदल शांति केंडल मार्च निकाल दाऊ पारा होते हुए पुराना बस स्टैंड में वीर शहीद अमर स्तंभ में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत पत्रकार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

Related Articles

Back to top button