Uncategorized

CG Ki Baat: नक्सल गढ़ ढहेगा..करारा जबाब मिलेगा.. पूरा देश जवानों के संग, DRG पर हमला बोलकर क्या नक्सलियों ने सरकार को सीधी चुनौती दी ?

CG Ki Baat। Image Credit: IBC24

रायपुर। CG Ki Baat: 6 जनवरी 2025 ये तारीख याद रहेगी, ये तारीख बार-बार याद दिलाएगी कि 2024 में लगातार मारे जाते रहे या सरेंडर करते, बौखलाए तिलमिलाए नक्सलियों ने एक बार फिर वही पुराना कायाराना तरीका अपनाया। चोरी छिपे आए और जमीन के नीचे मौत बिछाकर चले गए। तो एक तारीख देश के गृहमंत्री अमित शाह ने तय की है। तारीख है, मार्च 2026 जब देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। एक तारीख है 6 जनवरी 2025 जो बार-बार याद दिलाएगी, कि 2024 में लगातार मारे जाते रहे या सरेंडर करते, बौखलाए। तिलमिलाए नक्सलियों ने एक बार फिर वही पुराना कायाराना तरीका अपनाया। चोरी छिपे आए और जमीन के नीचे मौत बिछाकर चले गए। नतीजा हमने एक साथ 8 जवान और एक ड्राइवर यानि कुल 9 लोग खो दिए।

Read More: Bijapur Naxal Attack Live Update: सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा देंगे शहीदों को सलामी.. कल दंतेवाड़ा में दी जाएगी राजकीय सम्मान से विदाई

3 जनवरी से 3 जिलों, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर की संयुक्त फोर्स ऑपरेशन के बाद लौट रही थी। इस ऑपरेशन में 1 हजार से ज्यादा जवान शामिल थे। बीजापुर के कुटरू के ग्राम अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर लौटते जवानों के एक वाहन को उड़ा दिया, बताया गया कि इस ब्लास्ट से पहले 7 गाड़ियां पार हो गईं लेकिन ये आठवीं गाड़ी ब्लास्ट की चपेट में आ गई। जिसमें सवार सभी 9 लोग, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर था सब के सभी शहीद हो गए। हमले पर प्रदेश-देश की सरकारों ने दोहराया कि शहादत व्यर्थ ना जाएगी।

Read More: Bijapur Naxal Attack Update: रात में ही शहीद जवानों के शवों का किया जाएगा पोस्टमार्टम.. कल दंतेवाड़ा में दी जाएगी आखिरी विदाई..

CG Ki Baat: घटना के फौरन बाद प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा दिल्ली रवाना हुए, वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, उन्हें घटना का पूरा हाल बताया, कल विजय शर्मा बस्तर जाएंगे। जाहिर है इस मुलाकात के भी गहरे मायने हैं।  दूसरी तरफ विपक्ष ने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, सरकार की रणनीति और दावे पर सवाल उठाए हैं। वैसे कुछ सवाल तो हैं जिनपर बात जरूरी है, जिस पर आज हम अगले 1 घंटे महाडिबेट करेंगे।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button