सशिमं बोरगांव में गणित मेले का आयोजन

बोरगांव । महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामनुजन का जन्म दिवस विभिन्न विद्यालयों में मनाया गया। इस मौके पर विद्यालयों में गणित विषय पर प्रश्नमंच प्रतियोगिताएं आयोजित हुई तथा गणित मेले आदि के आयोजन किए गए।
इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर बोरगांव में श्री निवास रामानुजन के जन्म दिवस पर विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया। जिसमें चित्रकला, कविता, भाषण, रंगोली, गणित चार्ट, गिनती जैसे विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस में प्रतियोगिता के आयोजन बच्चों में गणित के प्रति जागरूकता लाना है इसका मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया जाता है। इस राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में गणित प्रश्न मंच, भाषण, चित्रकला, रंगोली, व्यंजन व उल्टा-सीधा पहाड़ा, मापन, मेंहदी आदि मनोरंजन व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर संस्था के बच्चों ने आनंद मेले में विभिन्न स्वल्पहार पकवान बनाए जिसे उपस्थितजनों द्वारा उसका आनंद उठाया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय नंदी ने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन के जिवन वृत्तांत के विषय में जानकारी दी। इस गणित मेले के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय नंदी सभी स्टाफगणों एवं पालकों सहित छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।