छत्तीसगढ़

एसईसीएल का ओबीआर हुआ 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार

*एसईसीएल का ओबीआर हुआ 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
241 MCuM के टार्गेट को पीछे छोड़ा, पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में लगभग 6% की वृद्धि

एसईसीएल का वित्तीय वर्ष 2024-25 में ओबीआर 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार पहुँच गया है। अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी द्वारा 250.4 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार यानि ओवरबर्डन हटाया जा चुका है।

इस अवधि के लिए कंपनी का ओबीआर का एएपी टार्गेट 241 मिलियन क्यूबिक मीटर था जिसे पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने टार्गेट से 9 मिलियन क्यूबिक मीटर यानि 4% ज़्यादा ओबीआर दर्ज किया है।

पिछले वर्ष की समान अवधि (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) की बात करें तो कंपनी ने 236.6 ओबीआर हासिल किया था और इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने लगभग 6% की ग्रोथ हासिल की है।

विदित हो कि एसईसीएल में ओबी हटाने के लिए रिपर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस ग्रीन टेक्नोलॉजी की मदद से बिना ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग के ओबी हटाना संभव हुआ है जिससे सुरक्षित एवं पर्यावरण-हितैषी कोयला खनन सुनिश्चित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button