छत्तीसगढ़

समोसे लेकर बूथ में घुसा कांग्रेस प्रत्याशी को बेटा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हंगामा इस कदर बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मारपीट की नौबत आ गई, लोगों की भीड़ भी हंगामे की वजह से लग गई। यह सारा घटनाक्रम शनिवार को नवीन हाईस्कूल में मतदान के दौरान हुआ। सत्ती वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र देवांगन का बेटा और उसका भतीजा अपने पोलिंग बूथ के अंदर समोसे लेकर घुसे थे। इसी बात को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आपत्ती जताते हुए हंगामा किया। हालांकि युवकों का दावा था कि वह एजेंट के लिए समोसा लेकर आए थे।

हंगामा नहीं थमा तो आए आला अधिकारी

भाजपा प्रत्याशी अश्वनी देवांगन ने आरोप लगाए कि कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके परिजनों ने वोटर को लुभाने की कोशिश की है। आपस में दोनों ही पार्टी के नेता झगड़ने लगे, तीखी बहस होने लगी। पुलिसकर्मियों ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं मानें। सूचना मिलने पर एएसपी अनिल सोनी और डीएसपी दल बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने प्रत्याशियों को समझाया। इसके बाद भी दोनों नहीं मानें, तो पुलिसकर्मी उन्हें हाथ पकड़कर मतदान केंद्र के बाहर ले गए। इसके बाद भी काफी देर तक दोनों में तू-तू-मैं-मैं चलती रही। कुछ देर तक विवाद की वजह से लोग भी बाहर खड़े अपने-अपने नेताओं का रौद्र रूप देखते रहे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button