छत्तीसगढ़

बदनाम योजना सहायक की टीएनसी से छुट्टी…गंभीर शिकायत पर कलेक्टर ने जारी किया फरमान..खत्म हुआ गेमनानी का गेम…कलेक्टर आदेश पर बदनाम होकर मयूर गेमनानी का खेल हुआ खत्म..

बदनाम योजना सहायक की टीएनसी से छुट्टी…गंभीर शिकायत पर कलेक्टर ने जारी किया फरमान..खत्म हुआ गेमनानी का गेम…कलेक्टर आदेश पर बदनाम होकर मयूर गेमनानी का खेल हुआ खत्म…

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर नगर और ग्राम निवेश बिलासपुर में पदस्थ वरिष्ठ योजना सहायक को विभाग से भारमुक्त कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि मयूर गेमनानी मूल रूप से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी हैं। शर्तों के अनुसार प्रतिनियुक्ति के दो साल भी पूरे हो चुके हैं। शर्तों के अनुसार उन्हें मूल विभाग लौटना होगा। कलेक्टर ने नियमो का हवाला देकर गेमनानी को टीएनसी से मुक्त कर वापस मूल विभाग लौटा दिया है।
कलेक्टर अवनीश शरण ने आदेश जारी कर नगर तथा ग्राम निवास में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे वरिष्ठ योजना सहायक मयूर गेमनानी को भार मुक्त कर दिया है। जानकारी देते चलें कि उप अभियंता मयूर गेमनानी का मूल विभाग ग्रामीण यांत्रिकी है। उन्हेैं दो साल के लिए नगर और ग्राम निवेश कार्यालय में खाली पद पर प्रतिनियुक्ति लाया गया था।
संचालनालय शर्तों के अनुसार नगर और ग्राम निवेश में खाली पद की भर्ती अथवा प्रतिनियुक्ति के दो साल पूरे होने पर मयूर गेमनानी को मूल विभाग लौटना था। मयूर ने 12 जुलाई 2018 को ज्वान किया। इस दौरान कलेक्टर तक उनकी लगातार गंभीर शिकायत मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जांच पड़ताल का आदेश दिया।
जांच पड़ताल के दौरान प्रतिनियुक्ति समिति ने मयूर गेमनानी के खिलाफ गंभीर शिकायत का होना पाया। समिति ने रिपोर्ट में बताया कि मयूर गेमनानी की प्रतिनियुक्ति का समय भी पूरा हो गया है। उनके खिलाफ गंभीर किस्म की शिकायतें भी हैं। विभाग में और ज्यादा सेवा लेना गलत होगा। इसलिए शर्तों के अनुसार उन्हें मूल विभाग भेजा जाए।
कलेक्टर ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए मयूर गेमनानी को आज यानि सोमवार को नगर तथा ग्राम निवेश की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। साथ ही समिति शिकायतों का पुलिन्दा भी विभाग के हवाले किया है। मयूर गेमनानी की भार मुक्त होने की खबर से आम जन ने खुशी जाहिर किया है।

Related Articles

Back to top button