IND Vs AUS Test Match Highlights : चौथे दिन का खेल खत्म.. ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 333 रनों की बढ़त, बुमराह ने किया ये बड़ा कारनामा | Cricket Live Score

मेलबर्न। IND Vs AUS Test Match Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी। वहीं जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है, जिसमें वह साल के आखिरी मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे करने में कामयाब रहे। बुमराह ने इसी के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए, जिसमें वह इस आंकड़े के साथ सबसे कम औसत के साथ पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अपने 200वें टेस्ट विकेट के रूप में ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया जो उन्हें बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में मिला। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 200 विकेट पूरे करने वाले छठे तेज गेंदबाज भी बने वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी उन्होंने एक खास कारनामा 21वीं सदी में किया है।
मोहम्मद शमी को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान दिया है, तो वहीं बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। घर से बाहर जसप्रीत बुमराह का गेंद से काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है तो वहीं वह अब भारत के लिए घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट में विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने अब तक 155 टेस्ट विकेट घर से बाहर हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले का नाम शामिल है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section:
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट पूरे किए हैं?
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। वह भारत के छठे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
बुमराह ने अपने 200वें विकेट के रूप में किस खिलाड़ी को आउट किया?
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200वें विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को आउट किया।
बुमराह ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है?
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट सबसे कम औसत से लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच का परिणाम क्या है?
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 228 रन बनाए, जिससे उनकी कुल बढ़त 333 रन तक पहुंच गई। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्थिति बनाई।