CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश, राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें यहां
रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल ली है, जिससे कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र से आ रही नमी के कारण सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल छाए रहेंगे, और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
CG Weather Update : मौसम विभाग ने बताया है कि, रायपुर में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस बदलाव के चलते रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि 30 दिसंबर के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।