मुख्यमंत्री ने बीएसपी सीईओं से कहा बीएसपी को निजी हाथ में नहीं जाने देंगे

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र मेरे पुरखों के गांव में बसा है। इससे मेरा खासा लगाव है। बीएसपी के सीईओ बधाई देने आए थे, तब उनसे विशेष तौर पर कहा कि एनडीए की सरकार बेचने के चक्कर में रहती है। बीएसपी को बेचने मत देना। अगर बीएसपी के निजीकरण को लेकर कोई भी सुगबुगाहट हो तो तुरंत जानकारी देना। बीएसपी हमारे प्रदेश की आन, बान और शान है, इसे निजी हाथों में जाने नहीं दिया जाएगा। पहले भी राज्य और केंद्र सरकार ने प्रदेश के बड़े उद्योगों को निजी हाथों में सौंप दिया है। अब यह होने नहीं दिया जाएगा। सेक्टर-2 के परशुराम भवन में भूमिहार ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात कही। उन्होंने कहा ओल्ड भिलाई दादा जी के गांव का नाम था, जिसके नाम से भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम पड़ा है। बीएसपी जिन 18 गांव में बसा है, उसमें किसी गांव का नाम भिलाई नहीं है। पुरानी भिलाई या भिलाई-3 जिसे कहते हैं, उसका नाम ही भिलाई था। दादा जी की मालगुजारी थी। महिलाओं की मंशा है कि शराब बंदी हो। इसको लेकर सरकार संजीदा है। शराब सामाजिक बुराई है। शराब के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। समाज के महासचिव मधुसूदन शर्मा ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चों का सम्मान मुख्य अतिथि बघेल ने किया। वहीं समाज की महिलाओं को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।