छत्तीसगढ़राजनीतिक

अमित जोगी जी के नेतृत्व में 7-सूत्री ‘छत्तीसगढ़ स्वराज’ जनांदोलन करेंगे – सुनील केशरवानी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष बने सुनील केशरवानी….

कवर्धा: 15 मार्च 2021 प्रदेश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखते हुए हिंदू नववर्ष (चैत्र नवरात्रि) और रमज़ान शरीफ़ की पूर्व संध्या के शुभ दिन को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने श्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद भंग किए गए संगठन का पुनर्गठन कर दिया है। पार्टी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को कोरोनाकाल में ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का आह्वान किया गया । राष्ट्र का सबसे नवोदित क्षेत्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी और विधायक दल के नेता श्री धरमजीत सिंह के मार्गदर्शन से जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने कबीरधाम के जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी को बनाया गया । छात्र जीवन से ही संघर्ष करने वाले ,आम लोगो की हक़ के लिए लड़ने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता ,पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता , एक आम व्यक्ति के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी के संगठन में काफी उत्साह और जोश है ।जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही जनता कांग्रेस के साथी ,मित्रगण ने बधाई एवं शुभकामनाए दिया ।

जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि पार्टी के मुखिया के उम्मीद अनूरूप उतरने की कोशिश की जावेगी ।जिला का सबसे बड़ा पद एक आम कार्यकर्ता को देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी , विधायक दल के नेता श्री धरमजीत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ,वरिष्ठ देवेंद्र गुप्ता जी को धन्यवाद दिया गया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि कबीरधाम जिला में शोषित ,पीड़ित ,गरीब ,छात्र किसान, महिला, बेरोजगार,सहित जिले के प्रत्येक लोगो की आवाज बनकर संघर्ष किया जाएगा और यहां संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा । छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के कदम से कदम मिलाकर उनके नेतृत्व में jccj 2 प्रदेश के सभी रोज़गार में छत्तीसगढ़ियों को 100% आरक्षण, मैदानी इलाक़ों में पूर्ण शराबबंदी, किसानों को एकमुश्त ₹2500 समर्थन मूल, सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण, ₹2500 मासिक बेरोज़गारी भत्ता, विकलांगों और वृद्धों को ₹ 1500 मासिक पेन्शन दिलवाने और नासूर की तरह फैल रहे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ स्वतंत्र और सशक्त लोकपाल क़ानून लागू करवाने के उद्देश से 7-सूत्री ‘छत्तीसगढ़ स्वराज’ जनांदोलन करेगा ताकि 2023 में छत्तीसगढ़ को ‘हाफ़-टाइम की जगह फ़ुल-टाइम मुख्यमंत्री’ मिले जिसका ‘हाई-कमांड’ दिल्ली के नेता नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता रहे।वरिष्ठ देवेंद्र गुप्ता , कमल वर्मा ,रवि चन्द्रवंशी ,अश्वनी यदु ,बसन्त बैस ,दलीचंद ओगरे ,आशीष ठाकुर वसीम सिद्क्की ,केवल चन्द्रवंशी,लालचंद साहू ,हिमांशु महोबे रंजीत वर्मा ,राजा आफताभ ,बिहारी पटेल ,गजेंद्र कश्यप ,गणेश पात्रे ,वेद यादव ,हेमचन्द वारते अनिल निर्मलकर ,रामदास पटेल ,चेतन वर्मा ,सत्या सत्यवंशी ,जलेश धुर्वे ,खिलेशकान्त डाहीरे ,किरण चन्द्रवंशी ,मोती टेकाम ,ईश्वरी साहू ,नेतु यादव , भरत कश्यप ,जलेश धुर्वे ,मुकेश चन्द्राकर ,जेडी मानिकपुरी ,देवलाल पटेल ,अशरफ खान, विनोद जायसवाल ,महेंद्र टेकाम ,महेश मानिकपुरी ,दिनेश झरिया,जीवन यादव सहित अन्य साथियों ने आशीर्वाद ,बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया ।

Related Articles

Back to top button