Mausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बरसे बदरा.. इन जगहों पर मौसम विभाग का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

भोपाल। MP Weather Latest Update : मध्यप्रदेश में कड़ाकी ठंड के साथ मौसम लगातार बदलता जा रहा है। इस समय पूरे प्रदेश में कोहरे का असर देखा जा रहा है। साल के आखिरी दिनों में कोहरे, बारिश और तेज हवाएं अपना रूप दिखाएंगी। प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
बता दें कि देर रात राजधानी भोपाल में आधी रात गरज चमक के साथ तेज बारिश का नजारा देखा गया है। शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, अलीराजपुर समेत कई जिलों बारिश के साथ बोले गिरे। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की संभावना है।
बता दें कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 25 जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। उमरिया, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्णा में भी आज ओले.बारिश का दौर बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सिस्टम गुजरने के बाद 31 दिसम्बर से ठंड बढ़ सकती है। इसके बाद पूरे एक महीने कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ :
मध्यप्रदेश में वर्तमान मौसम कैसा है?
मध्यप्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का असर देखा जा रहा है। कई जिलों में हल्की बारिश, ओले और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
कौन-कौन से जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है?
रतलाम, मंदसौर, बैतूल, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल और अन्य प्रमुख शहरों में मौसम का हाल क्या है?
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 25 जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। भोपाल में देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हुई।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कब तक रहेगा?
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 31 दिसम्बर तक रहेगा, जिसके बाद ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।
मध्यप्रदेश में ठंड का क्या अनुमान है?
31 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड का अनुमान है, और पूरे एक महीने तक ठंड का मौसम बना रह सकता है।