ईडी ए के भट्टा ने ब्लूम-सह-बिलेट कास्टर में ऑटोमेशन सिस्टम का किया उद्घाटन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा ने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के सीसीपी के ब्लूम-सह-बिलेट कास्टर (सीव्ही-1) में लेवल-2 ऑटोमेशन सिस्टम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा ने परियोजनाएँ एवं प्रचालन विभाग के कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि ऑटोमेशन सिस्टम के प्रचालन के साथ, सीवी -1 कॉस्टर के सुचारू संचालन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। इससे हमें श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले रेल्स बनाने में मदद मिलेगी। लेवल-2 ऑटोमेशन से जहाँ क्वालिटी सुपरविजन में वृद्धि होगी, वहीं हम विश्व की श्रेष्ठ गुणवत्ता अभ्यास को प्राप्त करने में सफल होंगे।
लेवल-2 ऑटोमेशन सिस्टम के लगने से प्रचालन में आने वाली बाधाओं को पूर्व में ही पता कर लिया जायेगा। जिससे इसे ब्रेकडाउन आने के पहले ही दूर किया जा सकता है। इसी प्रकार इसमें लगे एडवांस्ड मोल्ड लेवल कंट्रोल से रेल ग्रेड ब्लूम्स के कास्टिंग का और अधिक बेहतर व क्वालिटी नियंत्रण संभव हो पायेगा। इसी प्रकार इस लेवल-2 ऑटोमेशन में लगे ऑटोमेटिक चार्ज कटिंग मशीन की मदद से ब्लूम को बिना मानवीय हस्तक्षेप के आवश्यक लम्बाई में काटा जा सकता है। इस प्रणाली की मदद से इष्टतम कास्टिंग स्पीड व क्वालिटी को प्राप्त किया जा सकता है, इसके माध्यम से उच्च उत्पादता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।विदित हो कि सीव्ही-1 कास्टर बीएसपी व सेल के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण प्रणाली है। इस प्रणाली का उपयोग यूनिवर्सल रेल मिल को किए जाने वाले ब्लूम्स की आपूर्ति हेतु की जाती है। इस ब्लूम्स को रोलिंग कर भारतीय रेलवे हेतु विश्व स्तरीय एवं विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल्स की रोलिंग की जाती है।