Uncategorized

Maiya Samman Scheme: महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, सीएम खुद ट्रांफसर करेंगे पैसे

Maiya Samman Yojana installment. Image Source- File

रांची: Maiya Samman Yojana installment झारखंड की प्रमुख योजना ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लाभार्थियों को 28 दिसंबर से 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह धनराशि रांची के नामकुम में एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी, जिसमें राज्य भर से हजारों महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।

Read More : Saurabh Sharma Case Update: 52 किलो सोना.. 10 करोड़ कैश, सौरभ शर्मा की तलाश में जुटी राज्य से लेकर के केंद्र तक 4 जांच एजेंसियां, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी 

Maiya Samman Yojana installment मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अगस्त में शुरू की गई इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की आयु की महिलाओं को शुरू में 1,000 रुपये दिए गए, जिससे करीब 55 लाख महिलाओं को लाभ मिला।

Read More : MP Weather Update: अगले 4 दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बता दें कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इस योजना की शुरुआत की थी। तब महिलाओं के खाते में 1,000 रुपए प्रति माह भेजे जा रहे थे। चुनाव से पहले झामुमो-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले)(लिबरेशन) गठबंधन ने इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए करने का वादा किया था। चुनाव में प्रचंड बहुमत से हेमंत सोरेन सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. मंईयां सम्मान योजना क्या है?

मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की आयु की महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। इसे अगस्त 2024 में शुरू किया गया था।

2. इस योजना के तहत महिलाओं को कितनी राशि मिलेगी?

अगस्त में शुरू होने पर इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये दिए जा रहे थे, लेकिन अब 28 दिसंबर से इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।

3. मंईयां सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु की झारखंड राज्य की महिलाओं को मिलेगा। योजना के तहत करीब 55 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है।

4. इस योजना के तहत वित्तीय सहायता कब से मिलने लगेगी?

झारखंड राज्य के लाभार्थियों को बढ़ी हुई वित्तीय सहायता 28 दिसंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। यह राशि रांची के नामकुम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके खातों में भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button