Uncategorized

Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने का क्या सांच? क्या सोना जब्ती के इस महाकांड का क्लाइमैक्स अभी बाकी है ?

Face To Face MP। Image Credit: IBC24

भोपाल। Face To Face MP: भोपाल में बरामद अकूत धन को लेकर सियासी अखाड़े में दंगल जारी है। विपक्ष ने इस कांड को एक सुनहरे मौके की तरह लिया है। हर रोज कनेक्शन की कोई नई कहानी उभरती है। इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीधे पूर्व सीएम पर निशाना साधा है। आरोप संगीन है पर सियासत में आरोप लगाते वक्त सबूतों की जरूरत पड़ती कहां है क्या इस आरोप के बाद सियासी जंग और तेज हो जाएगी क्या ये उंगली जो बीजेपी के एक बड़े नेता की ओर उठी है क्या उसके इफेक्ट और साइड इफेक्ट पूरा प्रदेश महसूस करेगा?

Read More: CG Ki Baat: Chhattisgarh में ..और कितनी Sunny Leone? महतारी वंदन के नाम पर कब से जारी है ये भर्राशाही ? 

वाकई राजधानी भोपाल की धरती इन दिनों नगदी, सोना चांदी उगल रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया कि आखिर RTO का पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा सिर्फ 12 साल में कैसे धनकुबेर बन गया। कैसे उसने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली। एक तरफ हर रोज हो रहे खुलासे हैरान कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस मामले ने सियासी पारा भी बेहद हाई कर दिया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने परिवहन विभाग और सरकार पर जमकर हमला बोला और शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचार के जनक बता डाला।इधर इस मसले पर कांग्रेस हमलावर है तो वहीं भाजपा कांग्रेस पर पलटवार कर रही है और दावा रही है कि कानून अपना काम करेगा।

Read More: NHRC V. Ramasubramanian: सेवानिवृत्त जज वी. रामासुब्रमण्यन बने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष.. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया नियुक्त

Face To Face MP: राजनीति से इतर आरोप ये भी है कि पूर्व परिवहन कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने आरटीओ में सिपाही बनने में अनुकंपा नियम तोड़े थे सौरभ के पिता राकेश शर्मा सरकारी डॉक्टर थे। 2016 में निधन हुआ तो भाई सचिन शर्मा छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में अफसर था। नियम के अनुसार घर में एक के सरकारी नौकरी में होने पर दूसरे को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलती, पर सौरभ को मिली। मामले में अभिभाषक अवधेश सिंह तोमर ने नियुक्ति संबंधी दस्तावेज आरटीआई से मांगे, पर विभाग ने फाइल न मिलने का बहाना बनाया। साथ ही आज तक वो दस्तावेज नहीं सौपें है। बहरहाल सौरभ शर्मा केस में लगातार हर रोज नए खुलासे हो रहे है। जांच ऐजेसियां के सामने एक नहीं कई चैलेंज है। फिलहाल जांच एजेंसीस सौरभ शर्मा के दुबई से लौटने का इंतजार कर रहीं हैं। देखना होगा कब वापस आएगा सौरभ शर्मा और कब सामने आएंगे काली कमाई के राजदार।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button