Uncategorized

कोंडागांव: मुरारी पारा में महिला जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेन्द्री में अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री सरिता पोयाम जी जनपद अध्यक्ष कोंडागांव अध्यक्षता श्री श्यामसुंदर कोर्राम जी अध्यक्ष शिक्षा समिति विशिष्ट अतिथि श्री हरि सिंह सिदार जी सामाजिक कार्यकर्ता लजोड़ा श्रीमती लीना केरकेट्टा जी कुमारी गरिमा कश्यप जी केस वर्कर सखी सेंटर कोंडागांव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद कश्यप जी श्री सुंदरलाल उइके जी संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू शिक्षिका श्रीमती उत्तर साहू श्री सुखदेव भारद्वाज छात्र-छात्राओं एवं पालकों की उपस्थिति में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन देश के आजादी के लिए शहीद होने वाले अमर शहीदों के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर ग्राम में ग्रामीण माताओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ  किया गया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री हरि सिंह सिदार(सामाजिक कार्यकर्त्ता) श्रीमती लीला केरकेट्टा एवं कु गरिमा कश्यप   (केसवर्क र शखी केंद्र कोंडागाँव) ने उपस्थित माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं आर्थिक हिंसा को समाप्त करने उनको हिंसा से संरक्षण प्रदान करने के लिए अनेक वैधानिक प्रावधान उपलब्ध है इसके बाद भी घरेलू हिंसा लैंगिक हिंसा बलात्कार दहेज के लिए उत्पीड़न एसिड अटैक डायन टोनही के नाम पर प्रताड़ना कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अवैध मानव  व्यापार बाल विवाह लिंगचयन व भ्रूण हत्या इत्यादि रूप में हिंसा समाज में हिंसा विद्यमान हैं उपरोक्त स्थिति को देखते हुए महिलाओं को एकीकृत रूप से सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार की सहायता से प्रदेश के प्रत्येक जिले में वन स्टॉप सेंटर संचालित किया गया है घर के अंदर  अथवा घर के बाहर किसी भी रूप में प्रेरित व संकटग्रस्त महिलाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से सभी प्रकार की सुविधा व सहायता उपलब्ध कराया गया है किसी भी  रूप में पीड़ित महिलाओं बालिकाओं को  आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार के आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध कराना  अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाओं को चिकित्सा विधिक सहायता मनोवैज्ञानिक सलाह मनो चिकित्सक परामर्श सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाता है  वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सेवाएं में मुख्य रूप से आपातकालीन सहायता एवं बचाव कार्य  एवं चिकित्सीय सहायता  महिलाओं को एफ आई आर दर्ज करने में सहायता उपलब्ध कराना  मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्श सलाह व सहायता प्रदान करना विधिक सहायता सलाह एवं विधिक परामर्श के अलावा  आपातकालीन  आश्रय सुविधा उपलब्ध है तत्पश्चात स्कूल मैदान में माताओं एवं छात्र छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रस्सी खीच में कुमारी रितेश्वरी चौहान एवं साथी द्वितीय ईश्वरी द्वितीय चम्मच दौड़ श्रीमती अघन्तिन नेताम प्रथम श्रीमती सावित्री चौहान द्वितीय कुर्सी दौड़ में कुमारी सीमा कश्यप प्रथम श्रीमती अघन्तिन द्वितीय सुई धागा दौड़ में कुमारी जमुना निषाद  कुमारी रासमणि यादव द्वितीय मटका फोड़ में श्रीमती सुशीला नेताम प्रथम बालक दौड़ में हेम प्रकाश मानिकपुरी प्रथम भूपेंद्र मंडावीं द्वितीय महिलाओं के दौड़ में श्रीमती महेश्वरी गवर्नरना प्रथम श्रीमती शिमला नेताम द्वितीय बालिका दौड़ में कुमारी ऋतेश्वरी चौहान प्रथम कुमारी तुलसी बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त की । तत्पश्चात रात्रि में प्राथमिक शाला मुरारी पारा शिशु मंदिर मिडिल स्कूल हाई स्कूलके छात्र छात्राओ एवं सेवाभावी संगठन द्वारा अमर शहीदों के नाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती जायंत्री सुरजालश्री मदन सोनेवरा श्री देव सिंह बघेल श्री रमेश मानिकपुरी मैं नेभी देश भक्ति गीत प्रस्तुत की मंच संचालन श्रीमती  जायंत्रि सुरजाल एवं मदन सोनेवरा ने किया। उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को 10 फरवरी बसंत उत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री सरिता पोयम, हरि सिंह सिदार, श्यामसुंदर कोर्राम, विष्णु प्रषाद कश्यप, सुंदरलाल उईके, संजय उइके, सुखचन्द कश्यप, सुकरी यादव, उत्तरा साहू, सुखदेव भारद्वाज, मदन सोनेवरा,  देवसिंह बघेल, शेखर निषाद, शेखर नाग, महेंद्र ठाकुर, रामु राम मरकाम एवं सेवाभावी संगठन के सदस्यों शाला परिवार, शाला प्रबंधन समिति एवं स्व सहायता समूह का विशेष योगदान रहा।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button