Robin Uthappa Arrest Warrant: इस मशहूर क्रिकेटर की हो सकती है गिरफ्तारी! कर दिया है ये बड़ा घोटाला, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
बेंगलुरुः Robin Uthappa Arrest Warrant पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों का पैसा उनके पीएफ खाते में नहीं जमा किया है। कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपये काटे हैं। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 4 दिसंबर को वारंट जारी किया गया था। हालांकि, उन्हें पूरे पैसे को भरने लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है। अगर वो समय से अपने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में पैसे जमा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि उथप्पा अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं।
Robin Uthappa Arrest Warrant मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबिन उथप्पा बेंगलुरु में मौजूद एक कपड़े की कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने 2336602 रुपये अपने कर्मचारियों के अकाउंट में जमा करना था। लेकिन पैसे काटने के बावजूद कंपनी ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उथप्पा के खिलाफ पूर्व बेंगलुरु में अरेस्ट वारंट जारी किया गया। वारंट पीएफ रीजनल कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी के जरिए जारी किया गया था, जिन्होंने कर्नाटक में क्षेत्राधिकार पुलकेशीनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने कहा, “4 दिसंबर को निष्पादित वारंट मिस्टर उथप्पा के पुलकेशीनगर आवास पर नहीं होने के बाद वापस कर दिया गया था।” कथित तौर पर उथप्पा अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा रॉबिन उथप्पा 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 8 रन बनाए थे। उथप्पा ने भारत की ओर से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्होंने वनडे में 6 फिफ्टी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। टी-20 में उथप्पा ने एक फिफ्टी के सहारे 249 रन बनाए।