Uncategorized

Panna Chinese Manjha: जानलेवा बना चाइनीज मांझा, चपेट में आने गंभीर घायल हुई 7 साल की मासूम, दोनों पैरों में लगे 40 से भी ज्यादा टांके

Panna Chinese Manjha। Image Credit: IBC24

पन्ना। Panna Chinese Manjha:  इन दिनों एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिल रहा है। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जिसके चपेट में आए दिन कोई न कोई शख्स आ रहा है। इसके बावजूद प्रशासन चाइनीज मांझे की ब्रिकी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के पन्ना से एक खबर आई है जहां एक 7 साल की मासूम इस चाइनीज मांझे का शिकार हो गई।

Read More: Pune Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियों, गहरे गड्डे में गिरी बारातियों से भरी बस, हादसे में 5 की मौत कई घायल 

दरअसल, पन्ना जिले की गहरा निवासी श्रद्धा कुशवाहा पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रतिबंधित चाइना मांझे के इस्तेमाल ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी को संकट में डाल दिया। 7 साल की बच्ची इस खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई। बताया गया कि, बच्ची के दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दोनों पैरों में 44 टांके लगाने पड़े। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

Read More: Sambhal Jama Masjid News : माथे पर तिलक और गले में भगवा गमछा पहन युवक ने की जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Panna Chinese Manjha: वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि, बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है प्राथमिक तौर पर इलाज पन्ना जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइना मांझा बाजार में कैसे पहुंच रहा है प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि कोई और मासूम इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button