Bigg Boss 18 Day 75 Episode: विवियन के खिलाफ हुईं शिल्पा… दोनों के रिश्ते में आई बड़ी दरार! कशिश ने रजत को दिखाया आईना
Bigg Boss 18 Day 75 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉसे के बीते एपिसोड में आपने देखा कि श्रुतिका अर्जुन नई टाइम गॉड बन गई हैं। वहीं, आज 75 वें दिन केएपिसोड़ में आप एक बार फिर करीबियों के बीच रिश्ते टूटते नजर आएंगे। तो वहीं, कई नए रिश्ते बनते दिखेंगे। जी हां.., आज के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है।
Read More: Ankita Dave Photos: अंकिता दवे की कातिल अदाओं ने बरपाया कहर, तस्वीरें देख फैंस हुए घायल
शिल्पा और विवियन के बीच आई दरार
लेटेस्ट प्रोमों में आप देख सकते हैं कि, घरवालों को नॉमिनेशन में उलटफेर करने का मौका मिलेगा। विवियन डीसेना ने सारा अरफीन खान को नॉमिनेट किया और यामिनी मल्होत्रा को बचा लिया। विवियन ने कहा, ‘वो बिना वजह शोर मचा रही हैं और मुद्दे की बात करती नहीं हैं।’ इस पर शिल्पा शिरोडकर विवियन पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि, आज आपने यामिनी को बचाया, इससे दिखता है कि आप पूरी तरह से कंफ्यूज्ड हैं। वो कहती हैं कि विवियन ने 70 दिन के रिश्ते को 20 दिन के रिश्ते से तौला है।
Read More: Ileana D’Cruz Hot Pics: इलियाना डिक्रूज के ग्लैमरस अवतार देख फैंस हुए हैरान, देखें तस्वीरें
कशिश ने रजत को किया नॉमिनेट
दूसरी तरफ कशिश कपूर श्रुतिका अर्जुन को सेव करते हुए रजत दलाल को नॉमिनेट कर देती हैं। इस पर बिग बॉस ने भी कहा, ‘इसे कहते हैं रिश्ते।’ ये सुनने के बाद कशिश सफाई देने रजत के पास जाती हैं, लेकिन वो उनकी नहीं सुनते हैं। बता दें कि, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए यामिनी मल्होत्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।
Promo
Laadla Saved Yamini and Nominated Sara (Kv & Shilpa bajaoed Laadla)
Kashish Saved Shrutika and Nominated Rajat#Biggboss18 || #BB18
#KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) December 18, 2024