छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कैफे कराओके के मंच पर 20 सिंगर्स एक साथ

भिलाई। ट्विनसिटी के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका था जब एक ही मंच से 20 से अधिक सिंगर्स ने एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुतियाँं दी। मौका था कैफे कराओके म्यूजिकल ग्रुप की लांचिग का। इंडियन काफी हाउस के सभागार में आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम का श्रोताओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत अशोक देशमुख ने की। कार्यक्रम में इस्लाम, मोहम्मद खान, अशोक कुशवाहा, डॉ.शर्मा, श्रीमती रानी नायडू, गुरूनाथ, डॉ.प्रदीप कुडू, डॉ.रविन्द्र पाटिल, हीरा मानिकपुरी, श्रीनिवास लुम्बरू, सुनील परदेशी, अशोक कुशवाहा आदि थे।