President’s Medal for Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किया ध्वज, धर्म गुरुओं ने मंत्रों के साथ फ्लैग का स्वागत
रायपुरः President’s Colour Award स्पेशल सर्विस और अपने कर्तव्य के प्रति बेहतरीन समर्पण के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति का ध्वज सौंपा और परेड की सलामी ली। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इससे पहले सभी धर्मों के मंत्रों के साथ ध्वज का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
President’s Colour Award बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे कल रात ही रायपुर पहुंच गए थे। आज वे राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर रवाना होंगे आज दोपहर 3 बजे शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर किए गए नक्सली, नक्सल हिंसा पीड़ित और शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे।
क्यों दिया गया पदक?
राष्ट्रपति पुलिस पदक नक्सलवाद और अन्य चुनौतियों से निपटने में राज्य पुलिस के अद्वितीय प्रयासों और उपलब्धियों को मान्यता देता है। भारत के सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी स्पेशल सर्विस और कर्तव्य के प्रति बेहतरीन समर्पण के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान ‘राष्ट्रपति का प्रतीक चिन्ह’ है। अभी तक यह पुलिस पदक देश के कुछ ही राज्यों को मिला है, जिसमें से छत्तीसगढ़ भी एक है।
प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर…
राष्ट्रपति पुलिस पदक छत्तीसगढ़ पुलिस को क्यों दिया गया?
यह पदक छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सलवाद और अन्य चुनौतियों से निपटने में उनकी अद्वितीय सेवाओं और समर्पण के लिए दिया गया है।
राष्ट्रपति पुलिस पदक किसे दिया जाता है?
यह पदक भारत के सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनके स्पेशल सर्विस और कर्तव्य के प्रति बेहतरीन समर्पण के लिए दिया जाता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कब यह पदक प्रदान किया?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह पदक रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में कौन-कौन लोग उपस्थित थे?
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति पुलिस पदक को प्राप्त करने वाले राज्य कौन से हैं?
अभी तक यह पदक केवल कुछ राज्यों को ही मिला है, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।