Uncategorized
भागवत महापुराण का होगा आयोजन

पाटन—- महुदा गांव मे 9 दिवसीय 11 से 19 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रवचनकर्ता पं. नवीन कृष्ण जी महाराज आरंग (मोखला) वाले है। आयोजक पूर्व सरपंच कामता प्रसाद पटेल (ग्राम पंचायत महुदा) एवं समस्त पटेल परिवार द्वारा आयोजन मे विशेष सहयोग है !