Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, 12 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद
Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर के नेंड्रा-पुन्नुर के जंगल में चल रही मुठभेड़ में दो नक्सलियों के ढेर होने के खबर सामने आई है। बता दें कि, डीआरजी, कोबरा 210 और 168 वाहिनी केरिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम के साथ आज सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद मौके से 12 बोर गन, 01 भरमार, प्रिंटर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, विस्फोटक तथा अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।
Read More: RBI Bomb Threat: ‘रोक सकते हो तो रोक लो..’ भारतीय रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, गवर्नर को रूसी भाषा में भेजा ईमेल
दरअसल, थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर में मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों के मुठभेड़ साथ विगत दिनों थाना बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में हुए ग्रामीणों की हत्या में शामिल माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, कोबरा 210 एवं यंग प्लाटून 168 वाहिनी केरिपु की संयुक्त टीम दिनांक 12 दिसंबर की रात्रि में नेण्ड्रा-पुन्नुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज सुबह 7.30 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे 02 माओवादी मारे गए।
Read More: Kumbh Mela Special Train List: एमपी के भक्त भी आसानी से कर सकेंगे महाकुंभ के दर्शन, रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
ASP ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना में मारे गए माओवादियों की शिनाख्तगी एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही थाना बासागुड़ा द्वारा की जा रही है। विस्तृत जानकारी पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। इधर, बीते गुरुवार को नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि, कल कल अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। सूचना मिली है कि, सभी नक्सलियों के शव को नारायणपुर मुख्यालय भेजा गया है।