सरपंच पति ने सचिव को दी गाली, सचिव संघ में आक्रोश

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ लोरमी- सरपंच पति के द्वारा सचिव को जातिगत गाली देने के मामले में संघ के पदाधिकारियों ने थाने में सरपंच पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
सौंपे शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम अखरार में सचिव के रूप में मानसिंह परस्ते पदस्थ है। सरपंच पति मुकेश जायसवाल के द्वारा पंचायत खाते की राशि आहरण करने का दबाव सचिव के ऊपर बनाया जा रहा था लेकिन सचिव ने राशि को आहरण करने से इंकार कर दिया जिस पर मुकेश जायसवाल ने सचिव से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुये पंचायत कार्यालय में जातिगत गाली दिया। घटना के बाद जनपद पंचायत सभाकक्ष में पंचायत सचिव संघ की बैठक हुई इसमें सभी सचिवों ने घटना को लेकर सरपंच पति के खिलाफ आक्रोश जताया। और पीड़ित मानसिंह परस्ते को लेकर लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा और एक प्रति जनपद सीईओ को भी दी गई। वहीं दूसरी ओर सरपंच पूर्णिमा जायसवाल ने भी सीईओ सहित लोरमी थाने में आवेदन दी। जिसमें उन्होंने बताया कि सचिव के द्वारा बिना कमीशन के मानदेय की राशि एवं हैंडपंप मरम्मत की राशि नहीं निकालने व अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने की शिकायत की गई।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117