Big upset in WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंकतालिका में बड़ा उलटफेर.. भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये देश पहुंचा टॉप पर..

South africa becomes the number 1 ranked team in wtc points table: दुबई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है और इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टॉप ऊपर कबीज हो गया है। साउथ अफ्रीका ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 109 रनों से शानदार जीत हासिल की है। प्रोटियाज टीम ने एक दिन में ही ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची थी। साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। उसने श्रीलंका को दो टेस्ट की घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ किया। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 233 रनों से जीता था।
Read More: कपिल ने रोहित का समर्थन करते हुए कहा, कप्तान को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं
WTC Points Table Latest Changes
संकट में भारत का सफर
South africa becomes the number 1 ranked team in wtc points table: भारत ने एडिलेड में मिली हार के बाद खुद की राह मुश्किल कर लिया है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच में हार मिली तो समीकरण काफी बिगड़ सकते हैं। साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर सहना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने हैं। साउद अफ्रीका को मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट में उतरना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की बाद में फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी लेकिन रोहित ब्रिगेड को फिर चांस नहीं मिलने वाला।
Read Also: गेंदबाजी में सहज दिखे शमी ने हरफनमौला खेल से बंगाल को चंडीगढ़ पर दिलायी जीत
साउथ अफ्रीका प्रबल दावेदार
South africa becomes the number 1 ranked team in wtc points table: दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने हैं। साउद अफ्रीका को मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट में उतरना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की बाद में फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी लेकिन रोहित ब्रिगेड को फिर चांस नहीं मिलने वाला।
Australia’s reign at the top of the #WTC25 standings was short-lived as new leaders emerge after South Africa’s whitewash of Sri Lanka
#SAvSL | Details
— ICC (@ICC) December 9, 2024
South Africa’s 109-run victory over Sri Lanka have lifted them above Australia in the WTC points table.
They are now one win away from securing a spot in next year’s final.
India dropped to third after losing the Adelaide Test, with only three games left to qualify!#WTC pic.twitter.com/diWNEcItPG
— OneCricket (@OneCricketApp) December 9, 2024