Uncategorized

Big upset in WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंकतालिका में बड़ा उलटफेर.. भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये देश पहुंचा टॉप पर..

rohit sharma and pat cummins

South africa becomes the number 1 ranked team in wtc points table: दुबई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है और इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टॉप ऊपर कबीज हो गया है। साउथ अफ्रीका ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 109 रनों से शानदार जीत हासिल की है। प्रोटियाज टीम ने एक दिन में ही ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची थी। साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। उसने श्रीलंका को दो टेस्ट की घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ किया। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 233 रनों से जीता था।

Read More: कपिल ने रोहित का समर्थन करते हुए कहा, कप्तान को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं

WTC Points Table Latest Changes

संकट में भारत का सफर

South africa becomes the number 1 ranked team in wtc points table: भारत ने एडिलेड में मिली हार के बाद खुद की राह मुश्किल कर लिया है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच में हार मिली तो समीकरण काफी बिगड़ सकते हैं। साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर सहना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने हैं। साउद अफ्रीका को मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट में उतरना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की बाद में फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी लेकिन रोहित ब्रिगेड को फिर चांस नहीं मिलने वाला।

Read Also: गेंदबाजी में सहज दिखे शमी ने हरफनमौला खेल से बंगाल को चंडीगढ़ पर दिलायी जीत

साउथ अफ्रीका प्रबल दावेदार

South africa becomes the number 1 ranked team in wtc points table: दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने हैं। साउद अफ्रीका को मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट में उतरना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की बाद में फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी लेकिन रोहित ब्रिगेड को फिर चांस नहीं मिलने वाला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button