Uncategorized

Nikshay Niramay Chhattisgarh: कौन है बबीता नाग..? इस गंभीर बीमारी से जीती जंग, सम्मान मिलने पर सीएम साय को अपने हाथों से बांधा निक्षय निरामय सूत्र

Nikshay Niramay Chhattisgarh| Photo Credit: CGDPR

Nikshay Niramay Chhattisgarh: रायपुर। एम्स रायपुर के आडिटोरियम में आज निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 दिन तक टीबी, मलेरिया एवं कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी तथा उनका उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे लोगों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियों से लड़ाई लड़ी और आज स्वस्थ जीवन का आनंद उठा रहे हैं।

Read More: MP-CG Weather Update: प्रदेश में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ.. 16 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

इन्हीं मे से एक हैं बस्तर के तोकापाल की रहन वाली बबीता नाग जो कुछ समय पहले तक टीबी के रोग से पीड़ित थीं। इन्होंने सरकारी अस्पताल में अपनी जांच करायी और शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए समय पर दवाइयां और पोषण आहार का सेवन किया। इसकी वजह से बबीता पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Nikshay Niramay Chhattisgarh| Photo Credit: CGDPR

Nikshay Niramay Chhattisgarh| Photo Credit: CGDPR

Read More: Winter Special Train: शीतकालीन छुट्टी से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी.. 11 दिसंबर से इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल 

बबीता ने अपने ठीक होने का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया है, जिनकी पहल की वजह से वो टीबी जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हो सकीं और समय पर अपना इलाज कराया। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए बबीता ने आज निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित थीं। उन्होने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से निक्षय निरामय सूत्र बांधा और प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Nikshay Niramay Chhattisgarh| Photo Credit: CGDPR

Nikshay Niramay Chhattisgarh| Photo Credit: CGDPR

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button