Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT : ’11 दिन तक लगातार कमलनाथ ने किया फोन तब जाकर बनाया चुनाव लड़ने का मन’ सांसद विवके तन्खा का सनसनीखेज खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT । Image Credit: IBC24

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

#IBC24MINDSUMMIT : सभी बड़े प्रोजेक्ट गुजरात चले जाते हैं, मध्यप्रदेश क्यों नहीं? सांसद विवेक तन्खा ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए कि,आप पार्टी में स्वीकार्य है सभी जगह स्वीकार्य हैं लेकिन चुनाव हार जाते हैं। जिस पर जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद  विवेक तन्खा ने कहा कि, ये विडंबना है। हार और जीत  कैंडिटेड की क्षमता, या उसकी विचारधारा या उसका नॉलेज पर डिपेंड नहीं करती है।  हार और जीत डिपेंड करती है कि आप किस वक्त पॉलिटिक्स में आए हो।

#IBC24MINDSUMMIT: ‘जब हम चुनाव जीत जाते हैं तो कैसे कहेंगे कि EVM की वजह से जीते हैं’ सांसद विवेक तन्खा ने बेबाकी से दिया जवाब

#IBC24MINDSUMMIT :  2014 में जब कांग्रेस का संकट का समय था और लोग उस वक्त चुनाव लड़ने के लिए मिल नहीं थे तब पूरी पार्टी ने अपील की थी कि, मैं जबलपुर से चुनाव लडूं। 2019 में मैंने कमलनाथ जी और राहुल जी को मना किया था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा मैं तो राज्यसभा में हूं। जिसके बाद 11 दिन तक कमलनाथ मुझे कॉल करते थे कि, क्या मैंने माइंड बना लिया चुनाव लड़ने का और राहुल गांधी ने कहा कि, आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। तब मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button