#IBC24MINDSUMMIT: ‘कमलनाथ की सरकार ने लेट किया मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट…उन्हें आईफा अवॉर्ड की चिंता थी’ नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने किया खुलासा
भोपालः #IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 ये मंच मुहैया करा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम के शहर सरकार, कितनी दमदार सेशन में भोपाल महापौर मालती राय, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी शामिल हुए। तीनों में अपने-अपने शहर से जुड़े मुद्दों पर बात की। राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने भी शहर के विकास का एजेंडा रखा। उन्होंने भी IBC24 के कई सवालों का जवाब दिया। मालती राय ने कहा कि हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जो सपना है। स्वच्छता को लेकर के 2014 से 2024 तक के 10 साल के सफर में भोपाल दिन प्रतिदिन आगे कदम बढ़ा रहा है। हमारे पीएम मोदी के सपने पर भोपाल नगर निगम सफल हो इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
मालती राय ने आगे कहा कि विकास की बात को बताना चाहूंगी भोपाल नगर निगम अपने संसाधनों से सड़क नाली तो बना ही रहा है, लेकिन विकास के लिए भोपाल की जनता को भी बताना चाहूंगी कि मध्य प्रदेश सरकार की सहयोग से कुछ बड़े काम भी हम कर रहे हैं। जैसा कि बहुत सारी गाय सड़क पर मिलती थी लेकिन मोहन यादव से बातचीत के बाद संज्ञान में लिया गया कि भोपाल नगर निगम के सड़कों पर गए आए जाती हैं। तो कहीं ना कहीं गौशाला बनाना चाहिए। भोपाल नगर निगम की स्थिति ऐसी नहीं थी की गौशाला भोपाल में बनाया जा सके लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने योजनाबद्ध तरीके से 25 एकड़ की जगह से गौशाला बनाने का कार्य किया है, जिसमें 10000 गाय रह सकेंगी। सरकार की तरफ से गौशाला बन रही है काम शुरू हो गया है, इस बारिश से पहले बड़ी संख्या में गाय वहां रह सकेंगी।
#IBC24MINDSUMMIT: वहीं प्रदेश के सबसे युवा महापौर विक्रम अहके ने कहा कि निश्चित तौर पर मुझे कम उम्र में छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी है। बीते 2 सालों में राजनीतिक रूप से कई उतार चढ़ाव आए हैं, लेकिन बिना चुनौतियों के काम करना असंभव सा होता है। हर क्षेत्र में चुनौतियां होती हैं, हम शहर के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
वहीं जब भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से नए भोपाल और पुराने भोपाल में विकास कार्यों को लेकर पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि हम शहर के विकास के लिए कभी भेदभाव नहीं करते। हम कभी इस बात का भेदभाव नहीं करते की पार्षद वहां हमारा है कि नहीं, वह हमारी पार्टी का है कि नहीं है, हम जब सोचते हैं तो हम समग्र रूप से सोचते हैं। चुनाव के समय दलगत राजनीति पर सोचा जा सकता है, लेकिन जब हम जनप्रतिनिधि बन जाते हैं तो हमें शहर की समग्र सोच के आधार पर काम करना होता है। हमारा यही फोकस होता है कि सबके लिए हित के काम हो। अगर किसी नागरिक ने महापौर को या हमें किसी पर किसी ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया है तो हमने बिना विलंब किए उनकी समस्या का निराकरण किया है। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर मेट्रों के काम को रोकने के आरोप भी लगाए हैं।
तब हमारा भोपाल बनेगा नंबर वन…
वहीं भोपाल की खूबसूरती को बचाने के लिए हो रहे कामों को लेकर सवाल किए गए। इस पर मालती राय ने जवाब देते हुए कहा कि, भोपाल की जनता के मन में जब ये बात आ जाएगी कि ये भोपाल, हमारा भोपाल है तो हमारा भोपाल नंबर वन बन जाएगा। कई ऐसे काम हैं जो सीधे नगर निगम से जुड़े हुए रहते हैं। नगर निगम ही एक ऐसी संस्था है जहां व्यक्ति सुबह उठता है तो उनके आवश्यकताओं की पूर्ति नगर निगम ही करता है। चाहें वो पानी की समस्या हो, सड़क के माध्यम से हो, कचरा उठाने के माध्यम से हो, अगर रात है तो लाइट से हो, हर काम नगर निगम पर ही आधारित रहता है। नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। भोपाल काफी बड़ा शहर बन गया है। ऐसे में नगर निगम प्रयास कर रहा है कि अपने संसाधनों से हम स्वच्छता, विकास या फिर ग्रीनरी.. भोपाल नगर निगम, भोपाल के जनप्रतिनिधि सभी मिलकर उसपर काम कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने बताया विकास का प्लान
इस दौरान छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके से सवाल किया गया कि इंदौर की तरह छिंदवाड़ा को स्वच्छ बनाने के लिए उनकी क्या प्लानिंग है? इस पर जवाब देते हुए महापौर विक्रम अहाके ने बताया कि छिंदवाड़ा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम कर रहे हैं। इसमें जब तक छिंदवाड़ा की जनता की भागीदारी नहीं हो जाती तब तक कोई शहर स्वच्छ नहीं होता। महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि, पिछले दो वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा देश के टॉप -10 लिस्ट में स्वच्छता की श्रेणी में आया था। छिंदवाड़ा ने राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया है, जो कि छोटी नगर निगम है। अब हम प्रयास कर रहे हैं कि, पिछले जो भी सर्वेक्षण हुए हैं उससे अब आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है, इसमें निरंतर आगे अग्रसर होकर हमारे छिंदवाड़ा की स्वयं सेवी संस्थाएं हैं, ब्रांड एम्बेसडर, अधिकारी-कर्मचारी हैं, छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद बंटी साहू के नेतृत्व में, छिंदवाड़ा को पहले स्थान पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
#IBC24MINDSUMMIT: शहर के विकास को लेकर के भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय और किशन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर निगम के अलावा विक्रम अहके महापौर छिंदवाड़ा नगर निगम से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे आप नीचे देख सकते हैं।