Uncategorized

Shammi Silva New President Of ACC : जय शाह की जगह लेंगे शम्‍मी सिल्‍वा, अब संभालेंगे अध्यक्ष का पद, PCB चीफ को लगा बड़ा झटका

जय शाह की जगह लेंगे शम्‍मी सिल्‍वा Image Credit : Jay Shah & Asian Cricket Council X Handle

नई दिल्ली : Shammi Silva New President Of ACC : क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जय शाह ने बीते दिनों आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभाली थी और अपना कार्यकाल शुरू कर दिया था। जय शाह आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने वाले 5वें भारतीय हैं। जह शाह के आईसीसी चैयरमैन बनने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्‍यक्ष की कुर्सी भी खाली हो गई थी, जिस पर अब श्रीलंका के शम्‍मी सिल्‍वा ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया। आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले तक जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष थे।

हालांकि जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब उन्‍हें बड़ा झटका लगा है। सिल्वा ने अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। उन्होंने जय शाह का स्थान लिया है। उन्‍होंने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Marpit Ka Viral Video : मकान मालिक ने कर दी किराएदार की पिटाई, साथियों ने भी दिया साथ, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश 

एक बड़ा सम्मान है : शम्‍मी सिल्‍वा

Shammi Silva New President Of ACC : बता दें कि, ACC में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी। वो पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष बनने के बाद सिल्वा ने अपने पहले बयान में कहा- एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

यह भी पढ़ें : Khan Sir Arrested : ‘खान सर’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से उतरे थे सड़क पर 

शम्‍मी सिल्‍वा ने की जय शाह की तारीफ़

Shammi Silva New President Of ACC : शम्‍मी ने ऐसे वक्‍त पर पद संभाला, जब एसीसी का पूरा फोकस एशिया कप पर है। उन्‍होंने जय शाह के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके वक्‍त एसीसी ऊंचाईयों पर पहुंचा। उन्‍होंने कहा- शाह के नेतृत्व में एसीसी ने बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2024-31 के लिए एसीसी एशिया कप टूर्नामेंट के अपने कमर्शियल अधिकारों के लिए सफलतापूर्वक उच्चतम मूल्य प्राप्त करना, एक नई पाथवे इवेंट संरचना की शुरुआत और क्रिकेट का लगातार विकास शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button