Uncategorized

Viral Photo: डॉक्टर साहब ने किया ऐसा दावा कि लोगों ने पकड़ लिया माथा, कहा -‘यमराज इसका बाप है’ मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Viral Photo । Image Credit: Instagram

नई दिल्ली। Viral Photo: यूं तो राह चलते हुए हम सभी को बीच चौक-चौराहे पर कई तरह के होर्डिंग बोर्ड्स, पोस्टर और बिलबोर्ड्स देखने को मिलते हैं। जो किसी न किसी कंपनी के प्रमोशन के लिए जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने निजी काम के प्रचार के लिए भी लगाते हैं। कई जगहों पर डॉक्टर्स या क्लिनिक के बिलबोर्ड भी देखने को मिल जाते हैं, जिनमें किसी बीमारी का शर्तिया इलाज करने का दावा किया जाता है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में एक ऐसा ही बिलबोर्ड वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया।

Read More: Jal Jeevan Mission: खुड़िया मल्टी-विलेज योजना से 206 गांवों को मिलेगा पेयजल, एक साथ 60 हजार परिवार होंगे लाभान्वित

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर ने ऐसा अजीबो-गरीब दावा किया है, जिसे देखकर लोगों का माथा चकरा गया है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Royal.Shabd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। डॉक्टर साहब के इस बैनर को देखने के बाद ज्यादातर लोग डॉक्टर को यमराज की मौसी का लड़का बता रहे है।  कोई कह रहा है कि चलो मरने की एक टेंशन कम हुई, जबकि कुछ लोगों ने इस डॉक्टर से स्वर्गीय रतन टाटा जी को फिर से जिंदा करने की मांग कर दी है।

Read More: CG Govt schemes for Pando tribe: छत्तीसगढ़ सरकार की इन योजनाओं से हो रहा पंडो जनजाति का उत्थान, मुख्यमंत्री साय का विशेष प्रयास

Viral Photo: दरअसल,वायरल हो रही बिलबोर्ड की तस्वीर किसी सार्वजनिक स्थल पर लगी हुई थी, जिसे अपने कैमरे में कैद करके एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस वायरल बिलबोर्ड में दावा किया गया है कि डॉक्टर साहब के यहां मरे हुए इंसानों को भी जिंदा किया जाता है। पोस्टर पर डॉक्टर का नाम डॉ. मुन्ना तिवारी लिखा हुआ है। इसके साथ ही पते में शंकरनगर सोसायटी, नाना चिलोड़ा, नरोडा रोड़, अहमदाबाद लिखा हुआ है। इतना ही नहीं इस पर बकायदा फोन नंबर भी दिया हुआ है। इस बिलबोर्ड पर कई बीमारियों को ठीक करने का दावा भी किया गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Royal.Shabd (@royal_shabd_)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button