MLA Kamleshwar Dodiyar Gali Video : विधायक के साथ डॉक्टर ने किया गंदा बर्ताव.. इलाज कराने गए तो सुना दीं गंदी गालियां, सामने आया वीडियो
रतलाम। MLA Kamleshwar Dodiyar Gali Video : एमपी के रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ जिला अस्पताल के डॉक्टर ने गाली गलौज की है। विधायक ईलाज करवाने पहुंचे थे लेकिन मौजूद ड्यूटी डॉक्टर ने गोलियों की जगह उन्हें गालियां दे दी। दरअसल विधायक अपने समर्थको के साथ ईलाज करने पहुंचे थे।
इसी दौरान बात बिगड़ गई। मामला गड़बड़ा गया और मौके पर मौजूद डॉक्टर, विधायक और उनके समर्थकों के साथ बहस करने लगे। जब सैलाना विधायक ने डॉक्टर से उनका नाम पूछा तो डॉक्टर भड़क गए और विधायक को गंदी-गंदी गालियां तक दे डाली। विधायक समर्थक ने यह वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है।
सवाल इस बात कि आखिर जिला के डॉक्टर इतना गुस्से में क्यों है? छोटी-छोटी बात पर विवाद करने और गालियां तक देने लग जाते हैं। अब सोचिए कि जब विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है तो आम आदमी को किस तरह का ट्रीटमेंट दिया जाता होगा।