ब्लास्ट फर्नेस-06 को कैपिटल रिपेयर के बाद पुन: प्रारम्भ किया गया
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्यक्रम की दिशा में एक प्रमुख उपलब्धि हासिल करते हुए, कैपिटल रिपेयर के बाद 05 दिसंबर को ब्लास्ट फर्नेस-6 के स्टोव हीटिंग का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने ब्लास्ट फर्नेस-6 को लाइट-अप कर स्टोव हीटिंग प्रक्रिया की शुरूवात की। व्यापक कैपिटल रिपेयर के बाद यह ब्लास्ट फर्नेस-06 के 5 वें अभियान की शुरुआत को चिह्नित करता है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी वक्र्स अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं एस मुखोपाध्याय, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक रावघाट अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी लौह तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेसेस मनोज कुमार सहित अन्य मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न विभागों ब्लास्ट फर्नेस, आरईडी, पीएलईएम विभाग के कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी और कैपिटल रिपेयर कार्य में शामिल एजेंसियों को बधाई दी व ब्लास्ट फर्नेस-6 टीम के सुरक्षित और कुशल कामकाज की कामना की। स्टोव और हॉट ब्लास्ट के मेन सिस्टम के कैपिटल रिपेयर कार्य में कार्बन और ग्रेफाइट ब्लॉक, फर्नेस बेस प्लेट और फर्नेस शेल की संरचनात्मक मरम्मत और प्रतिस्थापन और स्टैक रिफ्रैक्टरी की रीलाइनिंग शामिल हैं। इसके अलावा फर्नेस की दक्षता बढ़ाने के लिए स्वचालन और सुरक्षा प्रणालियों का उन्नयन, विद्युत और सबस्टेशन उन्नयन, व्यापक निर्माण और रीलाइनिंग कार्य, और इन-हाउस नवाचार और मरम्मत का कार्य भी व्यापक कैपिटल रिपेयर के दौरान किया गया।
देर रात युवक की धाररदार हथियार से नाबालिग ने कर दी हत्या