Uncategorized

DA Hike Latest News : यहां की सरकार ने कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा.. महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी, इतने प्रतिशत हुआ इजाफा

DA Hike Latest News

अहमदाबाद। DA Hike Latest News : नए साल के पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल गया है। गुजरात सरकार ने बुधवार को अपने करीब नौ लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने की घोषणा की। यह फैसला पिछली तारीख एक जुलाई 2024 से लागू होगा। वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2016 के तहत डीए को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने का प्रस्ताव जारी किया। जुलाई से नवंबर की अवधि का बकाया दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में दिया जाएगा।

read more : सिर्फ 3 महीने में ही गिर गई इस देश की सरकार.. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास, प्रधानमंत्री कैबिनेट के साथ राष्ट्रपति को सौपेंगे इस्तीफा 

महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

DA Hike Latest News : गुजरात सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर ग्रेच्युटी मिलेगी। राज्य के सरकारी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी बढ़ाने के फैसले से गुजरात सरकार को हर साल 53.13 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा खर्च करना होगा। 1 जनवरी, 2024 के बाद रिटायर होने वाले गुजरात सरकार के सभी कर्मचारियों को बढ़ी हुई ग्रेच्युटी लिमिट का फायदा मिलेगा। हालांकि, जो कर्मचारी 1 जनवरी, 2024 से पहले रिटायर हुए हैं, उनके लिए ये लिमिट लागू नहीं होगी।

गुजरात सरकार ने एक अन्य फैसले में राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही अब गुजरात सरकार की नौकरी करने वाले लोगों को बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2024 से मिलने वाली सैलरी पर डीए बढ़ाकर दिया जाएगा। जुलाई से लेकर नवंबर तक के बकाया डीए का दिसंबर की सैलरी के साथ भुगतान किया जाएगा। जबकि पेंशनर्स को जनवरी, 2025 में इसका भुगतान किया जाएगा। राज्य के 9 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए बढ़ाए जाने के फैसले का फायदा मिलेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button