छत्तीसगढ़
सांसद संतोष पान्डेय जंयती के अवसर पर गुरुघासीदास गुरुद्वारा में टेके माथा !
कवर्धा
सांसद संतोष पान्डेय जंयती के अवसर पर गुरुघासीदास गुरुद्वारा में टेके माथा !
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- समरष्ता और सदभाव मनखे मनखे एक बरोबर के सत्य अहिंसा प्रेम के राष्ता दिखाने वाले महान गुरु बाबा घासीदास जी की 263 वी जन्म जंयती के अवसर में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पान्डे गुरुघासीदास गुरुद्वारा में चुनाव के दौरान भी समय निकाल कर जिला संगठन महामंत्री गोपाल साहू के साथ गुरुदर्शन कर माथा टेके !साथ में वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रोहित जागडें कमल लहरे कवर्धा ब्लाक सतनामी समाज अध्यक्ष भरत बर्मन समाज के वरिष्ट भरत बंसे संरक्षक विजय कुमार धृतलहरे मौजूद थे !
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117