Uncategorized

Pushpa 2: The Rule : ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर मची भगदड़, अल्लू अर्जुन को देखने पहुंचे फैंस पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर मची भगदड़. Image Credit : ANI X Handle

हैदराबाद : Pushpa 2: The Rule : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड्स पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। यहां उन्हें देखने के लिए फैंस की बड़ी भीड़ जमा हुई। एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। मौके से एक बच्चे का वीडियो भी सामने आया है, जो बेसुध हालत में नजर आ रहा है। पुलिस उसे होश में लाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : Salman Khan Death Threats: सलमान खान को फिर मिली धमकी, शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, लॉरेंस बिश्नोई से है कनेक्शन 

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Pushpa 2: The Rule :  हैदराबाद के संध्या थियेटर से बुधवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। खबर थी कि इस थियेटर में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने आने वाले हैं। ऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थियेटर के बाहर पहुंच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। इसी भीड़ से मिलने अल्लू अर्जुन अंत में पहुंचे। एक्टर को देखने के लोग भागे और भगदड़ मच गई। हैदराबाद से सामने आई वीडियो में ढेरों लोगों की भीड़ को अल्लू की गाड़ी के चारों तरफ जमा हुए देखा जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button