देश दुनिया

बुजुर्ग का शव लेकर लगाते रहे कब्रिस्तानों के चक्कर, हिंदुओं दी दफनाने की जगह | covid 19- Hindus gave place to burial of Muslim body | nation – News in Hindi

बुजुर्ग का शव लेकर लगाते रहे कब्रिस्तानों के चक्कर, हिंदुओं दी दफनाने की जगह

मुस्लिम को दफनाने में हिन्दुओं ने की मदद

संक्रमित होने की आशंका के चलते कब्रिस्तान में दफनाने की नहीं दी जगह, 6 कब्रिस्तानों में भटकने के बाद हिंदूओं ने दी जगह.

हैदराबाद. कोरोना (Covid 19) का डर लोगों में इतना फ़ैल गया है कि किसी के शव को दफनाने के लिए भी लोग आपत्ति जताने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) से सामने आया है. यहां एक मुस्लिम व्यक्ति की मौत की खबर सुन लोगों ने उसके संक्रमित होने की आशंका के चलते कब्रिस्तान में दफनाने से मना कर दिया. जबकि इस व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. परिजन बुजुर्ग का शव लेकर इधर से उधर भटकते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं. अंत में दो हिंदू व्यक्तियों ने उसका शव दफनाने के लिए अपनी जगह दी.

रंगारेड्डी जिले के गंडमगुडा इलाके में रहने वाले मोहम्मद खाजा मियां (55) की मौत हार्ट अटैक से हो गई. परिवारवालों ने बुजुर्ग की लाश को जब दफनाने ले गए तो वहां के लोगों संक्रमण फ़ैलने का खतरा बताकर उन्हें अंदर नहीं आने दिया. इसके बाद एक से दूसरे कब्रिस्तान भटकते रहे. 6 कब्रिस्तानों में भटकने के बाद जब जगह नहीं मिली तो संदीप और शेखर नाम के दो व्यक्तियों ने साहव को दफनाने ले लिए अपनी जगह दी.

किसी ने भी नहीं की मदद
खाजा मियां के बेटे ने बताया कि जब हम लोग पिता के शव को दफनाने ले गए तब हमें हर से कब्रिस्तान संक्रमण का बोल कर वापस भेज दिया गया. पिता के शव को लेकर दिन-भर यहां से वहां भटकते रहे. बाद में दो हिंदुओं ने हमारी मदद की. इसके बाद हम तेलंगाना स्टेट वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम से जाकर मिले और उन्हें इस घटना की सूचना दी.ये भी पढ़ें : 1 जून से चल रही 200 ट्रेनें, यहां चेक करें कितने बजे चलेंगी और कहां रुकेंगी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 28, 2020, 2:37 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button