खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

बीएसपी के विद्युत संगठन में राजभाषा कार्यशाला संपन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के वेलफेयर बिल्डिंग क्रमांक-1 में स्थित विद्युत संगठन के सभागार में विगत दिनों राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विभाग प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक विद्युत टी के कृष्णकुमार के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक दूरसंचार प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण सुश्री एस लक्ष्मी, ए के डे, मानस रंजन रथ, आर आर ठाकुर, उप महाप्रबंधक अनुरोध दाढ़े, सहायक महाप्रबंधक एस के दास, उप प्रबंधक सुश्री अभिलाषा पेठे, कनिष्ठ प्रबंधक  चुनेश्वर कुमार नायक, कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार कौशल, चन्द्र शेखर साहू, सुश्री आशा गोखले, गुलाब चंद महेश्वर, जेईए मिथिलेश कुमार साहू, चार्जमेन पी के होता, टेक्निकल असिस्टेंट नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 05 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया और उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार विजेताओं की सूची में सहायक महाप्रबंधक सीआरएमई स्वयं प्रकाश गुप्ता ने प्रथम स्थान, महाप्रबंधक एचएमई मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी द्वितीय स्थान, महाप्रबंधक दूरसंचार एच आर सिरमौर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाप्रबंधक पीएसडी बेन्सी जॉर्ज ने एवं महाप्रबंधक एचएमई जे के पाणिग्रही ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। उप प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी और ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही ऑनलाइन नोटशीट सिस्टम स््रक्क में हिंदी में नोटशीट बनाने का सजीव प्रदर्शन भी किया।

छत्तीसगढ़ी फिल्म तीजा के लुगरा 2 सिनेमाघरों में मचा रही है धूम

Related Articles

Back to top button