Petrol Diesel Price Latest News: 3 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, माह के पहले दिन ही लगी महंगाई की एक और मार
नई दिल्लीः Petrol Diesel Price Latest News दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। भारत में जहां आज कामर्शियल गैसे सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। भारत में कार्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में 18.50 रुपये की गई है। इसी के साथ ही देश की राजधानी में अब कामर्शियल उपभोक्ताओं को रिफलिंग के वक्त 1818.50 रुपये देना होगा। अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। माह के पहले दिन ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ाई महंगाई की जूझ रही जनता के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं।
Petrol Diesel Price Latest News वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तेल की वैश्विक कीमतों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 248 रुपए से बढ़कर 252 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल की कीमत हाई स्पीड 258 रुपए 43 पैसे हो गई है। सरकार की अपने आदेश में कहा है कि यह आदेश पूरे देश के लागू होगा।
गैस सिलेंडर के दामों में भी बंपर बढ़ोतरी
Petrol Diesel Price Latest News बता दें कि तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने शनिवार को दिसंबर के लिए पूरे पाकिस्तान में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत में वृद्धि की घोषणा की। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ओजीआरए की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ओजीआरए ने एलपीजी की कीमत में 1.32 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे नई कीमत 254.30 पाकिस्तानी रुपये हो गई है। 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 3,079 पाकिस्तानी रुपये होगी। नवंबर में इसी सिलेंडर की कीमत 2,999.47 पाकिस्तानी रुपये थी, जो 79.53 पाकिस्तानी रुपये के ऊपरी समायोजन को दर्शाती है।
OGRA has worked out the consumer prices of petroleum products as per variation in the oil price in the intl. market. It has accordingly been decided that the prices of petroleum products for next fortnight starting from 01 Dec 2024, would be slightly revised as per details below: pic.twitter.com/8V93JsPugT
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) November 30, 2024