छत्तीसगढ़

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग की चार नवीन शाखाओं शुभारंभ सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग की चार नवीन शाखाओं शुभारंभ सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे

देव यादव सबका संदेश न्यूज बेमेतरा
बेमेतरा 28नवंबर 2024 / जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग की चार नवीन शाखाओं – बदनारा, कन्हेरा, सत्धा और गोड़गिरी का शुभारंभ कल 29 नवंबर ( शुक्रवार ) को ग्राम बदनारा (नवागढ़) में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे। अध्यक्षता खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल करेंगे, जबकि लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू और ओम प्रकाश जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने और सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में सहायक होगा। किसानों, मजदूरों और छोटे उद्यमियों को ऋण, बचत और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुलभता मिलेगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पहल सहकारिता के सिद्धांतों को मजबूत करते हुए ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button