Uncategorized
Minor gang raped in ambulance: एम्बुलेंस में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप, जननी एक्सप्रेस के लिए अनुबंधित था वाहन

मऊगंज: Minor gang raped in ambulance, जिले में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर एक एम्बुलेंस में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप किया गया है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस चालक सहित 2 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।
Minor gang raped in ambulance पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद आरोपियों नें वाहन को छिपा दिया था। मिली जानकारी के अनुसार ये प्राइवेट वाहन था जो कि जननी एक्सप्रेस के लिए अनुबंधित था। वहीं पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। इस बात की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने हनुमना थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि शाम तक पुलिस इस मामले में पूरा खुलासा करेगी।
read more: Keshkal: Kawasi Lakhma को टेक्निकल जानकारी नहीं, ‘चंगू मंगू’ के बहकावे में आकर बयान देते – MLA Tekam