Uncategorized

Bigg Boss 18: विवियन के साथ मस्ती-मस्ती में ऐसी हरकत कर बैठी अदिति मिस्त्री, चेतावनी देते हुए डिसेना ने कहा – ‘दोबारा नहीं समझाऊंगा..’

Vivian Dsena warns Aditi Mistry

Vivian Dsena warns Aditi Mistry: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन लगातार अपने अंजाम की तरफ आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर ने एक बार फिर से करण वीर मेहरा को धोखा देकर ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाया। जिसके बाद शो में काफी बहस देखने को मिला। वहीं, अदिति मिस्त्री ऐसी हरकत कर बैठी की विवियन ने उन्हें चेतावनी दे डाली।

Read more: December 2024 OTT Release: कंगुवा से लेकर मिसमैच्ड सीजन 3 तक.. दिसंबर में ओटीटी पर धमाल मचाएगी ये फिल्में

विवियन ने अदिति मिस्त्री को दी चेतावनी

शो के लाडले विवियन डीसेना अपने गेम को काफी शानदार तरीके से खेल रहे हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर उनके विनर बनने को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली तीन हसीनाओं के आने के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। नए टाइम गॉड का भी चयन हो गया है। बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि विवियन, अदिति मिस्त्री की एक हरकत पर भड़के नजर आ रहे हैं।

Read more: Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने रेड मोनोकिनी में पूल किनारे कराया हुस्न का दीदार 

अदिति ने की ऐसी हरकत

दरअसल, शो की अदिति अविनाश मिश्रा को स्विमिंग पूल में जबरदस्ती ले जा रही थीं। ऐसे में विवियन दौड़कर आते हैं और अविनाश को उनसे बचाते हुए कसकर पकड़कर उनसे दूर ले जाने की कोशिश करते हैं। इस पर अदिति, अविनाश को विवियन से छुड़ाने के लिए उन्हें गुदगुदी करने की कोशिश करती हैं। बस ये बात विवियन को जरा भी पसंद नहीं आई और वो भड़क गए। बस फिर क्या था, विवियन ने चिल्लाते हुए अदिति से कहते हैं, ‘ये सब मेरे साथ बिलकुल भी मत करना। दोबारा नहीं समझाऊंगा।’ विवियन की बात सुनते ही अदिति सहम सी जाती हैं और कहती हैं ठीक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button