देवभोग पार्लर के छत की सीट काटकर कैश मोबाइल के साथ सिगरेट व चॉकलेट की चोरी
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में देवभोग मिल्क पार्लर में सोमवार की रात चोरों ने सेंधमारी की। दुकान की छत का सीट काटकर चोर घुसा और दुकान के अंदर लगभग 8 हजार रुपए कैश, एक मोबाइल के साथ सिगरेट पैकेट व केडबरी की चॉकलेट चुरा ले गया। मंगलवार की सुबह जब दुकान संचालक पहुंचा तो चोरी का खुलासा हुआ। इस मामले में दुकान संचालक ने जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जामुल पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना कैलाश नगर भगवा चौक गार्डन के पास देवभोग मिल्क पार्लर की है। दुकान संचालक का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे दुकान बंद करने के बाद घर चला गया। दुकान के भीतर अपना बिना सिम का सेमसंग मोबाइल व लगभग 8 हजार रुपए के सिक्के से भरा डब्बा रखा हुआ। इसके अलावा ब्रांडेड सिगरेट व कैडबरी चॉकलेट के साथ डेली नीड्स का सामान कोल्डड्रिंक आदि रखा हुआ था। दुकान संचालक ने आगे बताया कि सोमवार की रात को बंद करने के बाद दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान की छत का सीट निकला हुआ है। सीट काटकर कोई दुकान में प्रवेश कर गया और अंदर रखा सिक्को का डिब्बा, सेमसंग मोबाइल कीमती 35 हजार, सिगरेट के पूरे पैकेट और कैडबरी के बड़े चॉकलेट चोरी हो गए। कैश और चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 80 हजार से ज्यादा की है। इस मामले में जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने दिया बडा बयान
👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u