खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

कारपेंटरों को नई तकनीक और नवाचारी डिज़ाइन तकनीक की जानकारी देने मेगा मीट का हुआ आयोजन

एक्शन टेसा ने “टेसा सलाम” के साथ मनाया कारपेंटर्स मेगा मीट

भिलाई। भारत में एमडीएफ, एचडीएचएमआर, बॉइलो और पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्ड पैनल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माता और लकड़ी पैनल उद्योग में अग्रणी एक्शन-टेसा ने देशव्यापी उत्सवों की एक श्रृंखला के साथ गर्व से मेगा कारपेंटर्स मीट का आयोजन होटल अमित इंटरनेशनल मे किया। इसमे मनोज उपाध्याय डीजीएम एवं समस्त विदर्भ,छत्तीसगढ़ सेल्स टीम ने इस प्रोग्राम में आये बड़ी संख्या में सभी कारपेंटर्स का स्वागत किया। इस दौरान ब्रांच मैनेजर राजन दीक्षित ने कहा कि यह आयोजन उन कारपेंटर्स के अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिए समर्पित है, जिनकी कारीगरी देश भर के अनगिनत घरों और व्यवसायों में सुंदरता और कार्यक्षमता लाती है।
इस मेगामीट कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से एक्शन टेसा ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें उभरती तकनीकों और नवाचारी डिज़ाइन तकनीकों के बारे में जानने का एक मंच प्रदान किया। यह पहल एक्शन टेसा के ब्रांड दर्शन कोई नही ऐसा के अनुरूप है, जो अतुलनीय गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर जोर देता है। पिछले एक दशक से, कंपनी इन मीट्स के माध्यम से कारपेंटर्स के साथ निकटता से काम कर रही है, उन्हें मूल्यवान जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, जिससे
ब्रांड और लकड़ी के कामकाज उद्योग के साथ उनका संबंध और भी मजबूत हो रहा है।


इस अवसर पर एक्शन टेसा के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने विडियो मैसेज के द्वारा कारपेंटर्स के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, कि कारपेंटर्स इंजीनियर्ड लकड़ी उद्योग की रीढ़ हैं, और उनकी कुशलता और रचनात्मकता के प्रति आभार प्रकट किया। टेसा-सलाम का अर्थ सम्मान की अभिव्यक्ति है, टेसा सलाम पहल का उद्देश्य कारपेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम और कारीगरी को पहचान दिलाना है, जिससे उद्योग में उनकी भूमिका और अधिक स्पष्ट और मूल्यवान हो सके।

पुर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने दिया बडा बयान

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏

हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button