Face To Face Madhya Pradesh : अजान.. सम्मान.. ‘सियासी ज्ञान’.. माननीय को पड़ गया महंगा!
भोपाल : MP Politics : मध्यप्रदेश में मंत्री गौतम टेटवाल के खिलाफ हिंदू ब्रिगेड सक्रिय नजर आया। दरअसल एक सार्वजनिक सभा के दौरान उन्होंने अजान के सम्मान में अपना भाषण रोक दिया था। हालांकि उस पर बाद में बहुत सारा सियासी ज्ञान भी दिया था, लेकिन इस मुद्दे को हिंदुत्व के झंडाबरदारों ने पकड़ लिया है..अब मंत्री जी की ग्रिलिंग हो रही है।
यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : फर्जी वोटर्स की पहचान.. ‘घुसपैठियों’ पर घमासान, प्रदेश में छिड़ी जुबानी जंग
MP Politics : मध्यप्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का अज़ान के दौरान मुसलमानों को खुश करने के लिए कलमा पढ़ना अब उन्हीं पर पड़ गया है। मंत्री जी अब ना सिर्फ बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं बल्कि हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। संस्कृति बचाओ मंच ने तो मंत्री जो को माफी मांगने के लिए अल्टिमेटम तक दे दिया है। उधर कांग्रेस भी मंत्री गौतम टेटवाल पर तीखे हमले कर रही है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि टेटवाल ने आरएसएस,बीजेपी और बजरंग दल को आईना दिखाया है।
जाहिर है गौतम टेटवाल का कलमा पढ़ते हुए वीडियो अब हर मोबाइल तक पहुंच चुका है। आज बीजेपी मुख्यालय में संगठन चुनाव की बैठक के दौरान भी टेटवाल का ये वीडियो चर्चाओं में रहा। तमाम दिग्गज टेटवाल के वीडियो पर दबी जुबान में चर्चा करते नज़र आए। खबर मिली है कि बीजेपी लीडरशिप ने भी गौतम टेटवाल के कलमा पढ़ने पर नाराज़गी जताई है। टेटवाल से बीजेपी ने इस मामले पर सफाई भी मांग ली है।
MP Politics : वहीं, इंदौर में इन दिनों एक पोस्टर पर राजनीति गरम है। हिंदू संगठन ने एक पोस्टर चस्पा किया है, जिसमें लिखा है गजवा ए हिंद अब नहीं चलेगा।
दरअसल बीजेपी सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल के कलमा पढ़ने के पीछे उनकी विधानसभा में मुसलमानों के निर्णायक वोट होने की भी वजह है। बीजेपी नेता ये भी दावा कर रहे हैं कि टेटवाल को जिताने में भी मुसलमानों का ही समर्थन रहा है। जाहिर है जब बात वोट की होगी तो नेता पार्टी लाइन को ज़रुर भूलने की कोशिश करेगा।