Uncategorized

Gotam Tetwal Azan Video Viral : मोहन सरकार के मंत्री ने अजान के लिए रोका अपना भाषण, वायरल हुआ वीडियो, हिंदू संगठन ने जताया विरोध

Gotam Tetwal Azan Video Viral

राजगढ़। Gotam Tetwal Azan Video Viral : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस विडियो में मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान के लिए अपना भाषण रोक दिया। राज्य मंत्री का ये विडियो रविवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र के भूमि पूजन कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

read more : Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजा भोज एयरपोर्ट पर मिलेगी नई सुविधा, अब यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई इंटरनेट 

अजान के समय रोक दिया भाषण

दरअसल राज्य मंत्री गौतम टेटवाल रविवार को अपने ग्रह नगर राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के म‌ऊ गांव में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र और 49 लाख की लगात से होने वाले अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करने गए थे। जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी राज्य मंत्री को मस्जिद में होने वाली नमाज की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया। कुछ देर तक तो‌ लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब लोगों ने अजान की आवाज सुनाई दी तो वो समझ ग‌ए।

इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान पूरी होने बाद वापस अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि वो कहता है कि उससे डरो वो एक है, नेक काम करो, और संस्कृत में सर्व भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत श्लोक का उच्चारण करते किया और कहा कि दुनिया में सब लोग सुखी रहें, निरोगी रहें, शांति से रहे, ये वो भी कह रहा है और हम भी कह रहे हैं। लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का अजान को‌ लेकर भाषण रोकने का ये विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हिन्दू संगठन ने कलमा पढ़ने को बताया गलत

इस बीच, बीजेपी सरकार के कौशल विकास रोजगार विभाग के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध किया है। हिन्दू संगठन ने कलमा पढ़ने को गलत बताया है। संस्कृति बचाओ मंच के संरक्षक चंद्रशेखर तिवारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्या कभी मंत्री जी ने मंदिर की आरती होने के दौरान अपना भाषण रोका है। नमाज के पहले कार्यक्रम कर लेते या बाद में.. भाषण रोकना ठीक लेकिन कलमा पढ़ना गलत है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button