Uncategorized

Sugarcane Price Hike: धान खरीदी के बीच किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार ने इस फसल की कीमत में की बढ़ोतरी, अब इस दर से भुगतान करेगी सरकार

Sugarcane Price Hike

चंडीगढ़ः Sugarcane Price Hike खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) 2024-25 के लिए पंजाब में जारी धान खरीदी के बीच मान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गन्ने की कीमत में 10 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों से 401 रुपए के हिसाब के गन्ने की खरीदी की जाएगी। इस बढ़ोतरी के साथ पंजाब पूरे देश में गन्ने का सबसे अधिक मूल्य देगा। सीएम भगवंत मान ने इसकी घोषणा खुद की है। मान सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों में खुशी की लहर है।

Read More : Mangalwar Ke Totke: जीवन में आ रही बाधाएं तो मंगलवार को कर लें ये अचूक उपाय, संकटमोचन हनुमान कर देंगे बेड़ा पार 

Sugarcane Price Hike मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा कि “पंजाब सरकार की तरफ से गन्ना किसानों के लिए तोहफा! गन्ने का दाम 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सीएम मान ने आगे लिखा- अब पंजाब के गन्ना उत्पादकों को पूरे भारत में सबसे ज्यादा रेट मिलेगा। पंजाब सरकार अपने किसानों के कल्याण के लिए फैसले लेने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

Read More : School Closed Latest Update: छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब इस मोड में खुलेंगे 12वीं तक स्कूल, विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मिलेगा ये विकल्प, आदेश जारी 

इस सीजन 62 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन होने का अनुमान

पंजाब सरकार ने पंजाब में गन्ने की पेराई 25 नवंबर, 2024 से शुरू कर दी थी। पंजाब में गन्ने की फसल के रकबे में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस साल 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की फसल उगाई गई है, जो पिछले साल के लगभग 95,000 हेक्टेयर से ज्यादा है। पंजाब में 15 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 9 सहकारी और 6 निजी मिलें शामिल हैं। इन मिलों से करीब 700 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है। राज्य में इस सीजन में 62 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button